साथ साथ पथ पर चलने से
विश्वासों के फूल खिलें हैं
सतत साधना के बदले में
अंतर्मन में भाव जगे हैं
साँस साँस विश्वास जगाकर
मंजिलको मुट्ठी में भर लें
प्राण प्राण में दीप जगाकर
जिजीविषा जीवन में भर लें प्रेम मिलन की रीति चलायें
सदियों से मानती आई जो
घ र घर में अब तक दीवाली
राम रहीमा के घर आँगन
बाँट नहीं पाई खुशहाली
आओ हम दोनों मिल कर के
दुनिया का अंधियारा पीलें
हरे भरे जो घाव सिसकते
पीड़ा पीलें उनको सीलें
प्राण प्राण में preeti jaagaaye
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment